Tuesday, May 25, 2010

a few slogans on tobacco habit and oral cancer

तंबाखु का व्यसन ना सिर्फ आपके पैसे खाता है,
यह आपका जीवन भी खाता है .

तंबाखु का व्यसन छोडीए,
दर्दनाक मौत से बचिए.

जिस मुँह से प्रभु का नाम लेते हो ,
उसी को तंबखु से धोते हो.

गुटका तुमने खाया क्या,
मौत को जल्दी बुलाया क्या !!

गुटका खाओ ,
जल्द मर जाओ.

तंबाखु से आती है नपुंसकता और कमजोरी,
नहीं कर सकोगे अपने बीवी की इच्छा पूरी.

आपके तंबाखु के व्यसन के वजह से कितने घर चलते है,
नुक्कड़ के पानवाले का घर, तंबाखु के उत्पादक का घर, कई एजंटों का घर,
और तंबाखु के किसान का घर,
लेकिन आपका घर उजड जायेगा उसका क्या !!!!

तंबाखु की मज़ा
मौत की सज़ा........

ज़रा सोचो
कौन किसे खा रहा है,
आप तंबाखु को या तंबाखु आप को.......